आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान जागरूकता के लिए जिला प्रशासन व 90.4 एफएम सीकर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को मैराथन दौड़ आयोजित हुई। जिसमें विद्यार्थी, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी, एनएसीसी केडिट, स्काउट, पुलिसकर्मी, युवा एवं वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साह उमंग के साथ भाग लिया। मैराथन दौड़ को एडीजे जगत सिंह पंवार, डीएसपी डाॅ. तेजपाल सिंह, स्वीप की नोडल अधिकारी अनुपम कायल, डीवाईएसपी गिरधारीलाल शर्मा चुनाव संबंधी जानकारी दी तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ का समापन रामलीला मैदान मंे हुआ, जहां चुनाव के संबंध में जानकारी के लिए विद्यार्थियों तथा जनसाधारण से प्रश्न पूछे गए एवं सही उत्तर देने वालो को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. तेजपाल सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने पुरस्कार दिया। कार्यक्रम की शुरूआत में एफएम के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. अमित माथुर ने स्वागत किया। दोनों स्थानों पर कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का संचालन स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी राकेश लाटा ने किया। वहीं दृष्टिबाधित मोहित शर्मा ने संगीत की प्रस्तुति दी। स्टेशन हैड डाॅ. अरुण माथुर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एडवोकेट स्व. रूपनारायण माथुर परिवार की ओर से ग्लूकोज युक्त जल की व्यवस्था की गई। इस दौरान हिन्द मोटर्स सीकर के संजय कुमावत, श्रीराम कोचिंग के डायरेक्टर सुभाष मील, आरआई जितेन्द्र नेवरिया, लाइन आफिसर ओमप्रकाश, टीएसआई अभय सिंह, प्रभारी कोतवाली विरेन्द्र सिंह, राजीव माथुर, संजीव माथुर, अनुराग, एफएम के अपूर्व सक्सेना, विकास माथुर, ब्रिकम सिंह, दीपेन्द्र, निखिल माथुर, रविन्द्र, सुरेन्द्र, सौरभ, प्रेम राठौड़, पूजा एवं सभी आरजे मौजूद रहे।