चूरू के दो पालो के किया कमाल
जिला अस्पताल चूरू में आज गम्भीर स्थिति में भर्ती हुवी 16 वर्षीय मनीषा को बहुत ही कम मिलने वाले – ब्लड की आवश्यकता पड़ी। मनीषा के पिता मोहब्बत पुनिया ने बताया कि ब्लड बैंक में भी ए नेगटिव ब्लड की कमी चल रही है, जिसकी वजह से ब्लड मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अभी तक ब्लड भी उपलब्ध नही हो पाया। उन्होंने बताया कि उन्हीं के गांव के संदीप रुलानिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से धर्मवीर जाखड़ से सम्पर्क किया। आपणी पाठशाला के संचालक कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़ ने तुरंत ही अपने साथी तेजपाल जाखड़ से बात की और जितना जल्दी हो सके ब्लड बैंक आने का निवेदन किया। जनसम्पर्क कार्यालय, चूरू में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत तेजपाल जाखड़ ने तुरंत ही ब्लड बैंक आकर ब्लड दिया।
रोगी मनीषा का खून अत्यधिक बह जाने की वजह से डॉक्टर ने भी बीकानेर रेफर करने की बात कह दी लेकिन समय अभाव की वजह से हॉस्पिटल में ही रखा गया और ब्लड की कमी भी खलने लगी। सरदारशहर के अन्य मित्र शिशपाल सारण 55 किलोमीटर से आकर मनीषा को ब्लड दिया। इस नेक काम मे सहभागी बनने पर धर्मवीर जाखड़ व लड़की की पिता मोहब्त पुनिया ने दोनों रक्तदाता को धन्यवाद दिया।