मेगा हाईवे पर
रतनगढ़ से 3 किमी दूर मेगा हाईवे पर दो कैम्पर गाड़ी आपस में भिड़ जाने से एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस कारण ये घायल व इनके रिश्तेदार मतदान से वंचित रह गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ में 400 केवी जीएसएस के पास रहने वाले एक दर्जन लोग अपने गांव हृुडेरा मतदान करने के लिए कैंपर जीप में जा रहे थे। सामने से आ रही एक कैंपर के चालक ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मार दी, जिसमें इसमें सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां से तीन को गंभीर अवस्था के कारण रेफर कर दिया गया। घायलों में सुप्यारी 62, गुड्डीदेवी 50, ललिता 22, सुमित्रा 26, मिश्रादेवी 30, संतोषदेवी 35, कमलादेवी 55, केशरदेवी 35 व चालक दूलनाथ 35 सभी निवासीगण हुडेरा हैं। सामने वाली कैंपर का चालक इरशाद निवासी वार्ड 14 रतनगढ़ भी घायल हुआ। कुछेक घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गुड्डीदेवी, सन्तोषदेवी, केशरदेवी व कमलादेवी को चिकित्सकों ने गंभीर मानते हुए उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर विधायक अभिनेश महर्षि व पालिका अध्यक्ष इंद्रकुमार अपने समर्थकों सहित अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी।