ताजा खबरसीकर

सीकर में शांतिपूर्ण मतदान, भाजपा प्रदेशाध्य्क्ष ने सपरिवार डाला वोट

आदर्श मतदान केंद्र बना आकर्षण का केंद्र

देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। जिले में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर काफी उत्साह नजर आया। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें लगना शुरू हो गई थी। इस दौरान कहीं कई जगह देरी मतदान शुरू होने की खबरे हैं। चुनाव के दौरान पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा था। जिले के मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी जो काफी देर तक बरकरार रही। सीकर के नवज्योति स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने सपरिवार अपना वोट डाला। सीकर के कुदन गांव में मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया ने तो वही भाजपा प्रत्याषी सुमेधानंद सरस्वती ने पिपराली में अपना मताधिकार का प्रयोग किया। राधाकिशनपुरा स्थित बूथ पर बिना इजाजत के कुर्सियां टेबल टेंट आदि लगा रखा था प्रशासन ने हटाया तो कार्यकर्ता विरोध करने लगे एक बार तो ऐसा लगा कि माहौल बिगड़ सकता है लेकिन पुलिस के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। शहर में मतदान के दौरान हर बूथों पर प्रशासन पुलिसकर्मी कोबरा टीम आरएसी के जाता के साथ घूमते नजर आए।
आदर्श मतदान केंद्र के बाहर सजावट जिला मुख्यालय पर श्री कल्याण राजकीय सीनियर स्कूल के बाहर सजावट देखकर एक बार तो लोग ठिठक गए। दरअसल एसके स्कूल को जिला निर्वाचन विभाग ने आदर्श मतदान केंद्र बनाया है। इसको लेकर यहां रंग बिरंगी सजावट की गई है। इससे यहां का माहौल देखते ही बनता है। चुनाव 2019 शाम 6 बजे तक 64.67 फीसदी के लगभग हुआ।

Related Articles

Back to top button