सीकर,नीमकाथाना, खाटूश्यामजी नगर निकाय चुनाव में
नगर परिषद सीकर में 71.09 प्रतिशत, नगर पालिका नीमकाथाना 81.56 प्रतिशत, खाटूश्यामजी में 87.31 प्रतिशत हुआ मतदान
तीनों नगर निकाय चुनावों में कुल 73.31 प्रतिशत मतदान हुआ
सीकर, नगर पालिका आम चुनाव 2019 के तहत शनिवार को सीकर नगर परिषद, नगर पालिका नीमकाथाना, खाटूश्यामजी में मतदान सम्पन्न हुआ। नगर पालिका क्षेत्रों में मतदाताओं ने उत्साह एवं उमंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को सशक्त करने में अपनी भागीदारी निभाई। मतदान दिवस पर कई स्थानों पर मतदाताओं ने लम्बी कतारों में रहते हुए धैर्य से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उम्रदराज, दिव्यांग, महिला और युवा मतदाता अपना वोट डालने मतदान केन्द्रों पर पहंंुचे। मतदान दिवस पर नगर परिषद सीकर,नीमकाथाना, खाटूश्यामजी में मतदान केन्द्रों पर प्रातः 7 बजे से ही मतदाताओं के बड़ी संख्या में पहुंचने से उत्साह का माहोल बना रहा । मतदान केन्द्रों पर मतदाता उत्साह के साथ पहुंचे व मतदान किया। मतदान केन्द्रों पर शाम तक मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला बना रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि नगर पालिका आम चुनाव के तहत नगर परिषद सीकर, नीमकाथाना, खाटूश्यामजी नगर पालिका के लिए मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मतदाताओं ने निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े बन्दोबस्त किए गए थे, सभी चुनाव अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल के जवानों, प्रबुद्ध नागरिकों आदि ने चुनाव से संबंधित अपने दायित्वों का कु6ालता से निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव में सहयोग किया।उन्होंने बताया कि सीकर नगर परिषद के 64 वार्डों, नीमकाथाना के 35 वार्डों, खाटूश्यामजी नगर पालिका के 20 वाडोर्ं के लिए मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम मतदान दलों ने पोलिंग एजेन्टों की मौजूदगी में मोकपोल किया। मतदाताओं ने ईवीएम के माध्यम से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव 2019 में नगर परिषद सीकर में 71.09 प्रतिशत तथा नीमकाथाना में 81.56 प्रतिशत, खाटूश्यामजी में 87.31 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंनेे बताया कि नगर पालिका खाटूश्यामजी में सबसे ज्यादा मतदान 87.31 प्रतिशत हुआ तथा सबसे कम मतदान प्रतिशत सीकर में 71.09 प्रतिशत मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान समाप्ति पर सायं 5 बजे तक सीकर नगर परिषद में एक लाख 61 हजार 825 मतदाताओं में से एक लाख 13 हजार 756 मतदाताओं, नगर पालिका नीमकाथाना में 26 हजार 974 मतदाताओं में से 21 हजार 990 मतदाताओं तथा खाटूश्यामजी नगर पालिका में 9 हजार 583 मतदाताओं में से 8 हजार 367 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।