झुंझुनूताजा खबर

मावता के रिछपाल को 50 वर्ष बाद असली नाम मिला पालाराम

बाघोली, जहाज गांव में बुधवार को न्याय आपके द्वार राजस्व शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में एसडीएम शिवपाल जाट व तहसीलदार औंकारमल मूंड ने जहाज व मावता गांव के ग्रामीणों की समस्याये सुनी। कानूनगो बिशनाराम सैनी ने बताया कि मावता के रिछपाल को 50 वर्ष के बाद असली नाम पालाराम मिला। शिविर में 68 नामान्तरण,50 शुद्धिकरण, 5 खाता विभाजन, 115 अन्य मामलो का मोके पर निपटारा किया गया। शिविर में जन जागरूकता सेवा संस्थान ने विधवा महिला अशोक देवी के बच्चो को पालनहार योजना में जोडऩे की एसडीएम से मांग की गई जिस पर एसडीएम ने तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश दिया । शिविर में सरपंच गीता देवी, गिरदावर जगत सिंह ,भागीरथ मल यादव,बिजली के एईएन गिरधारीलाल वर्मा, रामनिवास सैनी , पटवारी छीतरमल सैनी,आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button