आगामी दो दिनों तक असर रहेगा
सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] आज बुधवार अल सुबह से ही मौसम ने पलटा मारी और क्षेत्र में मावठ का दौर शुरू हुआ है। शहर में अल सुबह साढ़े तीन बजे से ही तेज हवा के साथ कभी बूंदाबांदी तो कभी हलकी बारिश का दौर शुरू हुआ जो ख़बर लिखने तक जारी रहा। मावठ की इस बारिश से जहां इलाके में सर्दी बढ़ गई है वहीं बाजारों में पानी भरने से व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर घर को लौट गए। किसानों की माने तो अगेती फसलों के लिए ये बारिश लाभकारी साबित होगी। दिन भर चली झड़ी के दौरान जहां लोग रजाई में दुबके रहे वहीं लोगों ने अपने घरों पर गरम पकोड़े व बड़ों का लुफ्त उठाया। अचानक शुरू हुई बारिश ने जहां सर्दी को बढ़ा दिया वहीं मौसम विभाग ने अनेक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव हुआ है जिसका आगामी दो दिनों तक असर रहेगा।