फतेहपुर पहुंचने पर युवाओं ने किया जोरदार स्वागत
फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] कंधे पर तिरंगा झंडा पीठ पर 30 किलो वजन देशभक्ति का जज्बा लिए राजस्थान के सिरोही जिले के प्रदीप 30 नवंबर को कश्मीर से पैदल कन्याकुमारी तक 4000 किलोमीटर के सफर में पैदल ही चल पड़े। 6 महीने के इस सफर में 35 दिन के बाद प्रदीप मंगलवार को फतेहपुर पहुंचे। जहां पर दो जाटी बालाजी मंदिर में युवाओं द्वारा माला पहनाकर तथा दुपट्टा उड़ा कर भागवत गीता देकर प्रदीप का सम्मान किया गया। तो वही मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी माल्यार्पण कर प्रदीप का सम्मान तथा हौसला अफजाई की गई। प्रदीप ने बताया कि पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का संदेश देने के लिए में यह पैदल यात्रा कर रहा हूं जिसमें मुझे 6 महीने लगेंगे। 6 महीने की सफर में वह अकेले पैदल ही चलेंगे प्रतिदिन वह लगभग 25 किलोमीटर चलते हैं। स्वागत करने के दौरान पंकज शर्मा सोमराज नायक मनोज माटोलिया सहीत अन्य मौजूद रहे।