चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

तीसरी लहर को देखते हुए दिव्यांग ने 11 किमी आकर दिया कोरोना जाँच का सैंपल

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी में

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों पैरों से विकलांग ने 11 किलोमीटर आकर कोरोना का सैंपल दिया है। लैब सहायक आनंद सैनी ने दी जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि दिव्यांग चुन्नी लाल गुर्जर दोनों पैरों से दिव्यांग है जो छापोली के पहाड़ी क्षेत्र में रहता है। कई खेल प्रतियोगिता में भी भाग ले चुका है। साथी ही एसएमएस स्टेडियम जयपुर में होने वाली दिव्यांग पैरा प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रहा हैं। दोनों पैरों से चलने में असमर्थ होने के बावजूद भी दिव्यांग की खेल प्रति स्पर्धाओं में काफी रुचि है। जिन्होंने तीसरी लहर को बढ़ते हुए देखकर अपाहिज चुन्नीलाल ने अपने गांव से 11 किलोमीटर चलकर इस कड़ाके की ठंड में कोरोना की जांच करवाने के लिए जांच कलेक्शन रूम में निशु चौधरी को अपना सैम्पल दिया है। कोरोना काल में कोविड की जांच करवाने के लिए लोगों को बार-बार फोन करके बुलाया जाता था, इसके बावजूद भी लोग अपनी कॉविड की जांच करवाने में आनाकानी करते हैं लेकिन दिव्यांग ने स्वयं 11 किलोमीटर चलकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी में आकर सैंपल दिया है।

Related Articles

Back to top button