अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने बैठक में युवा महोत्सव के आयोजन के संबंध में दिए निर्देश
15 से 29 वर्ष के युवा 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, ब्लॉक स्तरीय आयोजन 10 जुलाई से
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] एडीएम लोकेश गौतम ने कहा है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति में ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले राजस्थान युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जाए और युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो। आयोजन का समुचित प्रचार-प्रसार हो ताकि अधिक से अधिक युवा इससे जुड़ सकें।एडीएम गौतम बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में युवा महोत्सव-2023 के आयोजन के संबंध में बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आयोजन के संबंध में समुचित दिशा- निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेजों और निजी संस्थानों व स्थानीय लोक संस्कृति संस्थानों का शामिल करते हुए युवाओं को प्रेरित कर अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवाएं। निर्वाचक कमेटी में निष्पक्ष छवि के लोगों को शामिल किया जाए। सभी अधिकारी पूर्व तैयारी करते हुए आवश्यक गतिविधियों को टाइमलाइन के अनुसार संपादित करें और सौंपे गए दायित्वों का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
बैठक को संबोधित करते हुए सीडीईओ जगवीर यादव ने कहा कि राज्य के युवा मामलात एवं खेल विभाग व राजस्थान युवा बोर्ड के तत्वावधान में 10 जुलाई से 25 जुलाई तक ब्लॉक स्तर, 26 जुलाई से 10 अगस्त तक जिला स्तर तथा 20 अगस्त से 22 अगस्त तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक युवा 10 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं। युवा महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, प्रतिभाओं की खोज करना व डाटाबेस तैयार करना, कलाकारों को प्रोत्साहित कर ग्रामीण पांरपरिक कलाओं का प्रचार करना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षा विभाग की महत्त्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण भूमिका रहेगी। राज्य सरकार की मंशानुरूप ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर छुपी हुई प्रतिभाओं के साथ दुर्लभ व लुप्त होती कला-संस्कृति को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मंच प्रदान कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा उचित प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
इस दौरान प्रधानाचार्य मुकुल भाटी ने युवा महोत्सव 2023 के निर्देशों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्धारित पात्रता अनुसार वह राजस्थान का मूल निवासी एवं 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग का हो। अध्ययनरत एवं गैर अध्ययनरत युवा इसमें भाग ले सकेंगे। ऑनलाईन पंजीयन करवाना आवश्यक होगा, ऑनलाईन पंजीयन हेतु राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर जाकर rajasthan YOUTH Festival 2023 आइकन पर क्लिक कर अपना जिला एवं ब्लॉक सलेक्ट करके अपना समस्त विवरण ऑनलाईन भरकर रजिस्ट्रेशन करने पर ही प्रतिभागी की सहभागिता होगी। विजेताओं को कला-रत्न के नाम से पुकारा जाएगा। इस दौरान पुलिस उपअधीक्षक राजेन्द्र बुरड़क, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अहसान गौरी, नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक मंगल जाखड़, जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा, जिशिअ माध्यमिक शिक्षा निसार अहमद खान, जिशिअ प्राशि संतोष कुमार महर्षि, लोहिया कॉलेज के जावेद खान, एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया, सहायक निदेशक बृजेन्द्र दाधीच, स्काउट सीओ महिपाल तंवर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, सीडीपीओ सीमा गहलोत, जेईओ सुशीला कताला, स्काउट गाइड अधिकारी अभिलाषा, स्पिक मैके कॉर्डिनेटर कौशल शर्मा, महेश जांगिड़, मुकुल शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।