जांच के लिए 4 सैम्पल लिए
सीकर, चिकित्सा विभाग के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आमजन को शुद्ध खाद्य वस्तुएं व पदार्थ उपलब्ध हो सके, इस मुहिम के तहत गुरूवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने लक्ष्मणढ़ शहर में कार्रवाई की। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत विभाग की टीम द्वारा चार सैम्पल लिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि गुरूवार को एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया की टीम ने लक्ष्मणगढ़ कस्बे मंे एक दर्जन से अधिक खाद्य वस्तुओं की दुकानों पर जाकर निरीक्षण किया। वहीं टोमेटो कैचअप, काजू, घी और सोया तेल का एक-एक सैम्पल लिया गया। सभी सैम्पलों को जयपुर खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।