चुरूताजा खबर

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सुनीं आमजन की समस्याएं

जिला स्तरीय जन सुनवाई

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में हुई जिला स्तरीय जन सुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।इस मौके पर जिला कलक्टर ने आमजन की पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, श्रमिक कार्ड, सहकारिता, बैंकिंग, केसीसी और अतिक्रमण समेत विभिन्न मसलों से जुड़ी शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को इन समस्याओं के समुचित निस्तारण के लिए कहा। इस मौके पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओें के समुचित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए गंभीर है तथा इसी क्रम में ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक जन सुनवाई की व्यवस्था की गई है। अधिकारी बेहतर सेवाओं से यह सुनिश्चित करें कि आमजन को शिकायतों के अवसर ही नहीं मिलें। इसके बाद यदि किसी व्यक्ति की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल समस्या का समुचित निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।

भीषण गर्मी के मध्येनजर बिजली और पेयजल संबंधी समस्याओं पर फोकस करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे आपसी तालमेल से यह सुनिश्चित करें कि लोगों को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। स्वीकृत पेयजल स्रोतों को तत्काल शुरू करवाएं और ड्रिल किए गए स्रोतों पर तत्काल बिजली कनेक्शन दें। जरूरत के मुताबिक टैंकर से जलापूर्ति सुनिश्चित करें और टैंकर से जलापूर्ति में पारदर्शिता रहनी चाहिए। अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि निष्पक्षता पूर्वक इस ढंग से कार्रवाई करें कि प्रशासन की छवि और मजबूत हो। उन्होंने एलडीएम से कहा कि किसानों को केसीसी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का समुचित लाभ मिलना चाहिए।इस दौरान उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, वासुदेव चावला, राकेश जांगिड़, महावीर पूनिया, मोहम्मद अली खान सहित जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने पेयजल, बिजली सहित विभिन्न मसलों पर ध्यानाकर्षण किया और जन समस्याएं बताईं। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, पीएचईडी एडिशनल चीफ इंजीनियर दीपक बंसल, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, पीएचईडी एसई जेआर नायक, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, एलडीएम नरेश नागपाल सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button