चिकित्साताजा खबरसीकर

धोद व कासली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

जिला स्तरीय अधिकारियों ने

सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने गुरूवार को जिले के धोद व कासली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परिवार कल्याण के तहत पीपीआईयूसीडी, निरोध, ओरल पिल्स की उपलब्धता, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयों की उपलब्धता, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत की जाने वाली जांच की स्थिति व आमजन को दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं व सुविधाओं का निरीक्षण किया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मणसिंह ओला व लेखा अधिकारी धडसीराम पालीवाल ने धोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सभी विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रभारी अधिकारी डॉ सुनील शेषमा व अन्य स्टॉफ कर्मियों को क्वालिटी एंशयोरेंस कार्यक्रम के तहत गैप्स के बारे में जानकारी देते हुए उनको दूर करने के निर्देश दिए। वहीं प्रसव कक्ष में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए, ताकि संस्थान को दक्षता संस्थान में शामिल किया जा सके। उन्होंने ओडीएफ के लिए बनाए गए 10 लाख रूपए के प्लान की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान में आने वाले सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं व उपलब्ध कराई जाएं। इसके बाद उन्होंने कासली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर भवन छोटा होने पर प्रभारी अधिकारी डॉ अजीतसिंह से इस मुददे पर चर्चा कर प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button