सीएमएचओ ने की सभी योजनाओं की समीक्षा
चूरू़, जिले में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को गंभीरता से निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिये।सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने रतनगढ के नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम व फ्लोरोसिस कार्यशाला में सभी स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने नियमित टीकाकरण और एएनसी रजिस्ट्रेशन व संस्थागत प्रसव की 7 साल की तुलनात्मक रिपोर्ट, लक्ष्य/प्राप्ति की समीक्षा की। ऑनलाइन जेएसवाई भुगतान की स्थिति, मिसिंग डिलीवरी लाइन लिस्ट, राजश्री प्रथम द्वितीय किश्त सभी बकाया प्रकरण की समीक्षा व उपकेंद्र जो सबसे कम प्रगति में आ रहे हैं, उनकी स्थिति पर चर्चा कर सुधार करने व घर पर हुए प्रसव की केस स्टडी करने, सेक्टर एमओ द्वारा फील्ड विजिट रिपोर्ट ओर की गई कार्यवाही की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना व जांच योजना तथा टीकाकरण में हेड काउंट सर्वे की उपकेन्द्रवार स्थिति एमओ इंचार्ज द्वारा भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम में कम प्रगति वाले उपकेन्द्र को सुधार के निर्देश दिए। एनीमिया मुक्त राजस्थान की उपकेंद्र वार रिपोर्ट व एमओ पोर्टल पर इंट्री किये गए सीबैक फॉर्म फॉलोअप उपकेंद्र वार आशाओं को किये गए भुगतान का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा आईएचआईपी के तहत रजिस्ट्रेशन किये गए। मरीज ओर उनके फॉलोअप की स्थित व ‘नशा न करूंगा न करने दूंगा‘ कार्यक्रम के तहत अब की प्रगति प्रतिवेदन के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कोविड वेक्सिनेशन के तहत उपकेंद्र वार प्रथम डोज द्वितीय डोज के वँचित लाभार्थी की सूची
तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत करवाये गए लाभार्थियों की सूचना पंचायत वार तैयार करने व मिशन इंद्रधनुष व नियमित टीकाकरण का एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। सभी सरकारी और निजी संस्थानों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारियों को सम्बंधित रिपोर्ट की पूर्ण तैयारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवकरण गुरावा, आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया बीसीएमओ, डीपीएम आशीष खण्डेलवाल सहित कई चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।