मुंह मीठा करवाकर
झुंझुनू, रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के मध्य नज़र यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों के मिशन गंगा के तहत सकुशल घर पहुचने पर शहर के हाऊसिंग बोर्ड निवासी हर्षिता चौधरी का सुशीला सीगडा पूर्व प्रधान के नेतृत्व में घर जा कर बधाई एवं मुँह मीठा करवाकर शुभकामनाएं दी । साथ अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओ ने भी बधाई दी । हर्षिता चौधरी ने घर आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों को यूक्रेन में बिताए अपने अंतिम 20..25 दिनों के अनुभव साझा किए । उसने बताया कि चारो तरफ भय और बम बारी-गोल बारी का माहौल था । सभी लोग सुरक्षित जगह की ओर भाग रहे थे ।हम सभी विद्यार्थीयों के मन एक ही बात थी कैसे भी करके जीवन बच जाए और हम सब सकुशल घर पहुच जाए । जब हमारे घरों पर भी बम बारी शुरू होने वाली थी तो हम सब साथी बिना किसी का इंताजर किये जैसे तैसे भाग कर बोर्डर पार करके रोमानिया पहुचे । भारतीय दुतावास के अधिकारीगण लगातार हमारे सर्म्पक थे। रोमानिया के लोगो ने हम सब की खाने पीने ,रहने सहने बहुत मदद की । वहा से हमे एयर फोर्स के विमान से भारत लाया गया । मातृभूमि पर कदम रखते ही हम सबने सबसे पहले ईश्वर को धन्यवाद दिया और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया । घर पहुच कर बधाई देने वालो में नगरपरिषद के उपसभापति वीरेंद्र डारा,पूर्व उपसभापति विमला बेनीवाल ,रेसला जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ,पार्षद शारदा झाझडिया ,भीमसर पूर्व सरपंच वली मोहम्मद ,लखवीर झाझडिया ,विनोद अध्यापिका ,मनोज कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।