झुंझुनूताजा खबर

वैश्य महासम्मेलन 13 को खाटू में लगाएंगे कैंप

दिनभर चलेगा सेवा का दौर, बिखरेंगे फाल्गुनी रंग भी

झुंझुनूं. अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मेलन की ओर से पहली बार खाटूश्यामजी में एक दिन का सेवा और सांस्कृतिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष अंकुर मोदी ने बताया कि पिछले दो महीने से लगातार संगठन के कार्यकर्ता इस शिविर की तैयारियों में लगे हुए थे। जिसके बाद अब तय हुआ है कि 13 मार्च को यह कैंप रींगस से खाटूश्यामजी रोड पर लापुआ गांव में सुबह 8 बजे से लगाया जाएगा। इस शिविर में आने वाले श्यामभक्तों की सेवा की जाएगी। इसके अलावा फाल्गुनी रंग में सांस्कृतिक आयोजन भी दिनभर चलेंगे। इस शिविर में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, युवा इकाई राष्ट्रीय महामंत्री राजू मंगोड़ीवाला, युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष मुकेश विजय, प्रदेश कोषाध्यक्ष, वैभव सिंघल, कोटा जिलाध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष व शेखावाटी प्रभारी अनुज भगेरिया, महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष शशि गुप्ता व राजसथान प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अतिथि होंगे। महासम्मेलन के जिला मंत्री अमित भीमसरिया ने बताया कि दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर की प्रसिद्ध ढप मंडलियों के कलाकारों के अलावा रवि तुलस्यान झुंझुनूं, विजेंद्र म्यूजिकल ग्रुप हिसार, राकेश बावलिया, ध्वनि अरोड़ा मुंबई, श्वेता अग्रवाल झारखंड के अलावा मुंबई—बंगाल के कलाकारों द्वारा भक्तिभाव से परिपूर्ण प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों में जिला उपाध्यक्ष पवन गुढ़वाला, विमल बंसल, मुकुंदगढ़ मंडल अध्यक्ष मनोज गोयल, नवीन छापढ़िया, जिला कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष योगेश गुप्ता, आशीष अग्रवाल, राहुल सुलतानिया, उमंग तुलस्यान, नितेश बंका, दीपक गुप्ता, रुचिन केजरीवाल, पुनीत तुलसियान और महिला टीम से मंडल अध्यक्ष पूजा खेतान कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंयका टीबड़ेवाला आदि लगे हुए है। मोदी और भीमसरिया ने बताया कि लापुआ गांव की इस मैन रोड पर झुंझुनूं के कार्यकर्ताओं द्वारा यह पहला कैंप लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button