चिकित्सा टीमों ने 65 हजार घरों का किया सर्वे,एंटीलार्वा लार्वा गतिविधि व करवाई जा रही है फोगिंग
चूरू, जिले में मौसमी बीमरियों की रोकथाम के लिये चिकित्सा विभाग ने कार्मिकों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश जारी किये हैं। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग की ओर से जिले के जलभराव वाले क्षेत्रों में नियमित फोगिंग व एंटीलार्वा गतिविधियां चलाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये चिकित्सा कार्मिकों को बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के वार्ड तथा गांवों में आशा सहयोगिनी व एएनएम के साथ जलभराव वाले स्थानों पर टेमीफोज व एमएलओ का छिड़काव करवाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जलभराव के कारण मच्छरजनित बीमारियों की आशंका बनी रहती है। आशा सहयोगिनी व एएनएम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे के साथ गंदे पानी से जलभराव वाले स्थानों को खाली करवाया जा रहा है।
207 स्थानों पर लार्वा नष्ट करवाये, 32 स्थानों पर करवाई फोगिंग
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि 2640 दलों द्वारा जिले में डेढ़ माह में 65 हजार 768 घरों का सर्वे किया गया। 207 घरो में लार्वा पाये गये, 431 कन्टेनर जांचे गये, लार्वा पाये गये, जल स्त्रोत में टेमीफोस 140 डाला गया। साथ ही जहा गन्दा पानी इकट्ठा होने वाले 99 स्थानों पर एमएलओ डाला गया, साथ ही खाली करवाये गये पात्रों की संख्या 435 रही। इसके अलावा लार्वा नष्ट करने के लिये जल स्रोत वाले 39 स्थानों पर गम्बुसिया मछली डलवाई गई।