ताजा खबरराजनीतिसीकर

दांतारामगढ़ के रलावता गांव से हुआ बूथ संपर्क यात्रा का शुभारंभ

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] भारतीय जनता पार्टी पंचायती राज प्रकोष्ठ सीकर के तत्वाधान में दांतारामगढ़ विधानसभा क्षैत्र में बूथ सम्पर्क यात्रा का शुभारंभ आज रलावता ग्राम पंचायत से हुआ। यात्रा संयोजक राजेंद्र सिंह धीराजपुरा ने शक्तिपीठ मां जीण भवानी के आगे शीश नवाकर व पूजा अर्चना करके इस यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर रलावता ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 71,72,73,74,75,76 पर सम्पर्क किया गया एवं बूथ अध्यक्ष, बूथ कार्यकारिणी,वरिष्ठजनों व नवमतदाताओं का सम्मान किया गया तथा स्थानीय जन समस्याओं की जानकारी ली । यात्रा के संयोजक राजेन्द्र धीरजपुरा ने कहा कि बूथ सम्पर्क यात्रा का उद्देश्य मेरा बूथ सबसे मजबूत की अवधारणा के तहत भाजपा को बूथ स्तर तक मजबूत बनाकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के प्रयास किये जायेंगे और बूथ स्तर की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए सक्षम स्तर पर प्रयास किया जायेगा।इस अवसर पर भाजपा एससी मोर्चा जिला महामंत्री बाबूलाल हलदुनिया, भाजपा जीणमाता मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र पाराशर, लवसिंह मंढ़ा, बूथ अध्यक्ष भंवरसिंह शेखावत, बजरंग सिंह, रोहिताश्व कुमावत, द्वारका प्रसाद कुमावत, रामचन्द्र सेसमा, दीपसिंह शेखावत, देवकीनन्दन शर्मा, राजकुमार खटीक,गणपत सोनी सहित बूथ कार्यकारिणी के सदस्य, वरिष्ठ कार्यकर्ता व नवमतदाता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button