चूरू, चूरू जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत 14 मार्च को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला कलक्टर श्रेणी में तृतीय पुरस्कार देकर जिला कलक्टर सिहाग को सम्मानित किया जाएगा।
इसी अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार भी तृतीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम 14 मार्च को सवेरे 11.30 बजे अरण्य भवन सभागार, झालाना, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। सहायक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि जिले को यह पुरस्कार बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर दिया जा रहा है। लिंगानुपात एवं संस्थागत प्रसव संख्या में बढोतरी, योजना अंतर्गत रिपोर्टिंग, समय पर बैठक आयोजन, निर्धारित समय पर वीसी, बजट का समुचित उपयोग आदि बिंदुओं के आधार पर यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। राज्य में हनुमानगढ़ एवं अलवर जिले के बाद चूरू तीसरे स्थान पर रहा है।