अवैध पार्किंग का छाया मुद्दा
सफाई,चिकित्सा, पानी ,बिजली की व्यवस्था रखे दुरस्त
सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सालासर में शरद पूर्णिमा पर लगने वाले मेले को लेकर अटल सेवा केंद्र में एडीएम मंगलाराम पूनिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में पानी,बिजली,चिकित्सा सहित अवैध पार्किंग का मुद्दा छाया।एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं, इसलिए पानी की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए इसके लिये उन्होंने आपणी योजना की एईइन डिम्पल खिलेरी को पानी की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने को कहा।साथ ही उन्होंने एम्बुलेंस व ऑक्सीजन व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा।उन्होंने कहा कि विभाग उचित दवाइयों का प्रबंध करके रखें।वही एडीएम मंगलाराम पूनिया ने हनुमान सेवा समिति उपाध्यक्ष मनोज शर्मा को कहा कि समिति की तरफ से भी सफाई व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।एसडीएम ने अवैध पार्किंग मुद्दे पर बोलते हुए कहा ग्राम विकास अधिकारी राजेश बेरवाल को कहा कि अवैध पार्किंग को नोटिस देकर बंद करें एसडीएम वर्मा ने कहा कि जिसका कन्वर्जन है उनको वैध माने व बाकी को तुरंत प्रभाव से बंद करें।उन्होंने कहा कि खातेदारी व आबादी वाली पार्किंग की जांच करें।बैठक के दौरान एसएफआई के जिला महासचिव कॉमरेड दीनदयाल गुलेरिया ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अवैध पार्किंगों पर शीघ्र कारवाई की मांग की।