झुंझुनूताजा खबर

19 से 21 मार्च तक आयोजित होगा मेगा जॉब फेयर

झुंझुनूं, राजस्थान सरकार द्वारा 19 से 21 मार्च 2023 तक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 400 से अधिक कंपनियां भाग ले रही है। ये कंपनियां महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को यथा बी पी ओ इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग, टेलिकॉम, सिविल, बैंकिंग एंड फाइनेंस, कंसल्टेंट, पेट्रोलियम, रीटेल, इलेक्ट्रिकल आई.टी संबंधित विभिन्न सेक्टर्स रोजगार प्रदान करेंगी। उपखंड झुंझुनूं कार्यालय झुंझुनूं में संचालित आर. आर. मोरारका गवर्नमेंट कॉलेज, राजस्थान पी.जी. कांलेज, एम.डी. गर्ल्स कॉलेज, गवर्नमेंट पालिटेक्निक कॉलेज, न्यू इंडियन ट्रेनिंग कांलेज, राज प्रा. ली. आईटीआई महारानी प्रा. ली. आईटीआई, सीकेआरडी प्रा.ली. आईटीआई टैगोर प्रा.ली. आईटीआई सीतसर, शांभवी प्रा. ली. आईटीआई, खाजपुर बास, भारती बालिका विज्ञान कांलेज इत्यादि राजकीय व निजी महाविद्यालयों व तकनीकी महाविद्यालयों में मेगा जॉब फेयर 2023 में भाग लेने हेतु मौके पर ही छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन करवाकर नामांकित किया गये। तथा संचालित समस्त राजकीय व निजी महाविद्यालयों, समस्त तकनीकी महाविद्यालयों के छात्र -छात्राओ को मेगा जॉब फेयर 2023 जॉब फेयर में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। प्रोग्रामर दीपा राणासरिया ने बताया है कि मेगा जॉब फेयर 2023 जॉब फेयर में भाग लेने हेतु 3 मार्च 2023 तक https://itjobfair.rajasthan.gov.in/ लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button