सभी विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कार्य नहीं करने का लिया निर्णय
प्रधानाचार्य सीमा चंदेल को गिरफ्तार कर बर्खास्त करने की मांग
कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
झुंझुनू, नागौर के बस्सी स्कूल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामसुख मेघवाल आत्मदाह प्रकरण को लेकर आज झुंझुनू के मंत्रालयिक कर्मचारियो ने कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। झुंझुनू कलेक्ट्रेट के बाहर सभी विभागों के कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर रामसुख मेघवाल को श्रद्धांजलि दी एवं नारेबाजी कर अपना आक्रोश भी व्यक्त किया। वही मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान मंत्रालयिक कर्मचारी अध्यक्ष परमेश्वर सिंह शेखावत ने बताया की प्रशासनिक अधिकारी द्वारा आत्मदाह करने के बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यू हुई है। कर्मचारी को बेवजह परेशान किया जा रहा था। प्रकरण में प्रधानाचार्य सीमा चंदेल को गिरफ्तार कर बर्खास्त करने की मांग की है। इस अवसर पर कर्मचारी नेता सुरेंद्र फौजी सहीत बड़ी संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।