हर गांव में होगी वैक्सीनेशन साइट
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस से आमजन को लोगों को बचाने के लिए व्यापक स्तर पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में 24 व 25 जनवरी को जिले में मेगा वैक्सीनेशन डे का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान वाले दिन जिले के हर गांव में टीकाकरण होगा। अभियान के तहत 550 सेंटरों पर टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि सभी सेशन साइट पर 15 से 17 वर्ष तक की आयु के किशोर किशोरियों को प्रथम डोज लगाई जाएगी। वहीं 18 से 60 तक व इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी। इसके अलावा फ्रंट लाइन वर्कर्स, हैल्थ वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 व इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रिकॉशन डोज भी लगाई जाएगी। आरसीएचओ डॉ सिंह ने किशोर किशोरियों, युवाओं और बुजुर्गों से कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाने की अपील की है। साइट्स पर दोनों वेक्सीन (कोविशिल्ड व कोवेक्सिन) उपलब्ध रहेगी।