झुंझुनूताजा खबरशेष प्रदेश

मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

अलवर जिले के नीमराना में

नीमराना, राजस्थान मेघवाल परिषद् के तत्वाधान में होटल टोकस नीमराना में मेघवाल समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं व राजकीय सेवा में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। समाज के प्रति सेवा का भाव रखने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया। राजस्थान मेघवाल परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गाँधी के सानिध्य में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष महंत इकसार नाथ महाराज व मुख्य अतिथि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव और विशिष्ट अतिथि नीमराना ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजराज सिंह, आरएएस प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार बुनकर, आरएएस दीनानाथ बब्बल, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गजानंद निमोरिया, डॉ. ज्ञानचंद, बहरोड सहायक विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार चौहान, राज पूरन आचार्या, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा धर्मवीर टिकानिया, सरपंच रामस्वरूप पनवाल, प्रभुदयाल मोरोड़िया, मातादीन राजूराम मेघवाल आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे। सरपंच भूप सिंह, सरपंच सुनील कुमार, सरपंच गजेंद्र सिंह, कैप्टन बनवारी लाल बतौर अतिथि कार्यक्रम में शामिल रहे। राजस्थान मेघवाल परिषद् अलवर के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार रेवाड़िया व नीमराना ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद चर्खिया की पूरी टीम का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में राजस्थान मेघवाल परिषद् नीमराना की ब्लॉक अध्यक्ष माया देवी, गौरव निमोरिया, एडवोकेट रामनिवास सामरिया, एडवोकेट देवानंद सामरिया, एडवोकेट मुकेश सिरोहिवाल, राजू सामरिया, एडवोकेट सुनील कुमार, एडवोकेट हिम्मत सिंह, एडवोकेट मुकेश निर्मल, डॉ. भोजराज सामरिया, एडवोकेट अशोक निमोरिया, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विनय अरोदिया, धीर सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार शिक्षाशास्त्री, बाबूलाल चर्खिया, सुमेर सिंह सामरिया आदि अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे। राजस्थान मेघवाल परिषद् के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रामनिवास सामरिया ने किया।

Related Articles

Back to top button