विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार – मिशन तहसील -392 कार्यक्रम अंतर्गत पंचायत समिति सुजानगढ़ तहसील मुख्यालय पर हुआ शिविर
चूरू, ‘विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वारः मिशन तहसील 392‘ कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को सुजानगढ़ तहसील मुख्यालयों पर शिविर का आयोजन कर दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान किया गया और उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। सुजानगढ़ पंचायत समिति में विधायक मनोज कुमार मेघवाल की अध्यक्षता में हुए शिविर में विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने दिव्यांगों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा है कि प्रत्येक दिव्यांग तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे और एक भी पात्र दिव्यांग योजनाओं से वंचित नहीं रहे।
विधायक मनोज कुमार मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का विजन सब वगोर्ं का कल्याण करना है जिसमें दिव्यांग जनों हेतु संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजन पेंशन बढाकर 750 रुपये करने का निर्णय पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री स्व. मास्टर भंवरलाल के कार्यकाल में ऎतिहासिक फैसला हुआ जिसका सराहना पूरे राजस्थान में होती है। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 20 ट्राईसाईकिल, 20 व्हील चेयर का वितरण दिव्यांगों को किया गया। सुजानगढ़ सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं तथा सुजानगढ़ के लाभार्थियों की भौतिक जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रधान मनभरी देवी, सभापति निलोफर गौरी, विद्याधर बेनिवाल, अमित मारोठिया, उपखंड अधिकारी मूलचंद लुणिया, तहसीलदार, विकास अधिकारी, आयुक्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाल एवं महिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलदीप व्यास, कैलाश चिनियां, रामानंद फलवाड़िया, घनश्याम भाटी, जेठाराम मेघवाल, प्रहलाद शर्मा, मनोरमा जांगिड़ , प्रयास सेवा संस्थान तथा विकलांग कल्याण समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।