संस्थान के प्रांतीय संयोजक रामेश्वर लाल कल्याण की प्रेरणा से
मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान झुंझुनूं द्वारा जिले के उतरी कोलिंडा बास निवासी आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर, स्वर्गीय ताराचन्द के पुत्रों रविन्द्र, वीरेन्द्र एवं पुत्री संगीता की शादी के लिए इकतीस हजार रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की। यह नगद राशि संस्थान के पदाधिकारियों ने उनके घर जाके संगीता बेटी को सौपी। संस्थान के झुंझुनूं ज़िला संयोजक रामनिवास भूरिया को ग्राम पंचायत सरपंच महावीर ने बताया कि स्वर्गीय ताराचंद की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होने के कारण वह परेशान था इसलिए उसने आत्महत्या कर ली थी। ताराचंद की पुत्री एवं पुत्रों की शादी है। पदाधिकारियों ने संगीता व उसके भाइयों को आश्वासन दिया कि समाज आपके साथ है और आगे भी हरसंभव मदद करने को तैयार रहेगा । उन्होंने स्वर्गीय ताराचंद के पिता भागीरथ को हिम्मत बंधाई। इस दौरान सुरेन्द्र कड़वासरा,प्रोफेसर जयलाल सिंह,बलवीर काला,रामकुमार सिंह बोयल गोठड़ा,गुलशन कुमार योगी, सरपंच ओमप्रकाश यादव पुजारी की ढाणी,देवकरण महरिया,डॉक्टर निमिष नेमिवाल,सीताराम बास बुडाना सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। समाज के लोगों द्वारा इस तरह आगे बढ़कर किए गए कार्य की ग्रामवासियों व परिजनों ने सराहना की।