चुरूताजा खबर

अंचल की पत्रकारिता में गुरुजी का योगदान अविस्मरणीय

चूरू सूचना केंद्र में पत्रकार-संपादक कमल माथुर को पत्रकारों-जनसंपर्ककर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

अंचल के वरिष्ठ पत्रकार-संपादक कमल माथुर ‘गुरुजी’ के निधन पर सूचना केंद्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पत्रकारों, जनसंपर्क कर्मियों ने ‘गुरुजी’ को पुष्पांजलि दी और उनके पत्रकारिता जगत में उनके योगदान पर चर्चा करते हुए उनके काम को अविस्मरणीय और उल्लेखनीय बताया। वरिष्ठ पत्रकार माधव शर्मा ने इस मौके पर कहा कि कमल माथुर ने अपनी संवेदनशीलता, मेहनत और दूसरों को आगे बढ़ाने की अपनी प्रकृति और प्रवृत्ति से पूरे राजस्थान में एक प्रतिष्ठा अर्जित की। उन्होंने कहा कि मानवीय मूल्यों और सामाजिक सरोकार से जुड़ी पत्रकारता को जिंदा रख सकें, तो वही कमल माथुर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कमल माथुर से जुड़े संस्मरणों को साझा करते हुए बताया कि पत्रकारिता वर्तमान समय में जिन चुनौतियों और समस्याओं से जूझ रही है, उन पर मंथन किए बिना पत्रकारिता की मशाल को जलाए रखना मुश्किल काम है। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुमार अजय ने कहा कि उन्हें गुरुजी के संपादन में पत्रकारिता का अवसर मिला और उनकी सादगी, सकारात्मक दृष्टिकोण से बहुत-कुछ सीखने को मिला। गुरुजी ने पत्रकारिता में संघर्ष और सफलता की एक मिसाल थे। उन्होेंने जीवन में अनेक उतार-चढाव देखे लेकिन उनके व्यक्तित्व में एक ऎसी गंभीरता और दृढ़ता थी, जो हर हालात को मात देती है। कैंसर जैसी बीमारी से जूझते हुए भी उनके चेहरे पर हमेशा एक सरल-सहज मुस्कान रही, जो उनकी जीवट का प्रतीक थी। वरिष्ठ पत्रकार गुरुदास भारती ने उनके साथ काम के दौरान बिताए समय को याद किया तथा विभिन्न संस्मरण साझा करते हुए कहा कि गुरुजी ने इस क्षेत्र में बहुत से लोग को तैयार किया, जो आज भी देशभर में पत्रकारिता की मशाल जलाए हुए है। नगर परिषद पीआरओ किशन उपाध्याय ने कहा कि गुरुजी ने योग्य युवाओं को पत्रकारिता में आगे बढाया और सदैव अच्छी पत्रकारिता को प्रोत्साहित किया। संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र शर्मा ने कहा कि गुरुजी के व्यक्तित्व में वह आकर्षण था कि जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आता था, उनकी सरलता, सादगी और सकारात्मकता से प्रभावित हुए बिना नहीं रहता था। इस दौरान सहायक लेखाधिकारी बजरंग लाल जांगिड़, सूचना केंद्र के सीताराम जांगिड़, जसवंत सिंह मेड़तिया, जगदीश सोनी, बजरंग सैनी, हरीश सैनी, पीयूष शर्मा, मनोज शर्मा, हरिसिंह, विजय सारस्वत, कुंज बिहारी बिरमीवाला, अमित तिवारी, राहुल शर्मा, नरेश पारीक, जनसंपर्क कर्मी विक्रम मील, रामचंद्र गोयल, पत्रकार नरेंद्र दीक्षित, तेजपाल जाखड़, संजय गोयल, विनोद कुमार, बजरंग मीणा सहित पत्रकार एवं जनसंपर्ककर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button