झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

मेहनत का कोई विकल्प नहीं है- इजी. प्यारेलाल ढूकिया

टॉपर्स स्टूडेन्टस के सम्मान समारोह में

मण्डावा, जिप सदस्य एवं शिक्षाविद्ध इजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। विद्यार्थी आगे बढऩे के लिए मन से परिश्रम करें। हमें लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩा चाहिए। वे आज बुधवार को राजस्थान पब्लिक स्कूल उमा विद्यालय में आयोजित टॉपर्स स्टूडेन्टस के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने सम्मान समारोह की तारीफ करते हुए कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने से उनका मनोबल उच्चा बढ़ता है, वे आगे और बेहतर करने का प्रयास करते है। इसके साथ ही दूसरे को बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है, जो बेहतर नहीं कर पाये है वे भी बेहतर करने का संकल्प लेते है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी बेहतर नहीं कर पाये है, उन्हें भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है, वे आगे बेहतर करने का प्रयास करें सफलता आवश्य मिलेगी। जीवन में असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए, असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ (शेखावत) के जिलाध्यक्ष दुर्गाराम मोगा ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद्ध दयानन्द ढूकिया, ग्रामीण बैंक के सेनि प्रंबधक जेपी कुलहरी व भगवान सिंह बाजीसरिया आदि थे। इस मौके पर अतिथियों ने करीब दर्जनभर टॉपर्स विद्यार्थियों को 11 सौ-11 सौ रूपए नगद राशि, तिलकार्चन व माला पहनाकर सम्मान किया। स्कूल निदेशक हरलाल सिंह मोगा ने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button