लाइसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा
राज्य सरकार की ओर से निर्धारित सेवा शुल्क से अधिक राशि उपभोक्ताओं से वसूल करना जिले के दो ई-मित्र कियोस्क धारकों को महंगा पड़ गया है। चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक ने राजगढ़ एवं रतनगढ़ क्षेत्र के दो ई मित्र कियोस्क के लाइसेंस निरस्त करने के प्रस्ताव सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को भिजवाए हैं। एसीपी नवीन कुमार ने बताया कि राजगढ़ के ई-मित्र कियोस्क संचालक पवन कुमार (ई-मित्र कियोस्क संख्या के11034638) द्वारा आम जन से सेवा शुल्क से अधिक राशि लिये जाने की शिकायत सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त हुई थी, जिसे जांच में सही पाया गया। इसी प्रकार रतनगढ़ के ई-मित्र कियोस्क संचालक बक्सा राम, (ई-मित्र कियोस्क संख्या के11037434) द्वारा भी सेवा शुल्क से अधिक राशि लिये जाने की शिकायत सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त हुई थी। यह शिकायत भी जांंच में सही पायी गई। ई-मित्र संचालकों के विरूद्ध निरंतर इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने के कारण सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, चूरू की रिपोर्ट पर जिला कलक्टर ने कियोस्क बंद करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर उसे राज्य स्तर पर भिजवाया है। जिला कलक्टर ने ई-मित्र संचालकों से कहा है कि भविष्य में जिन ई-मित्र कियोस्कों द्वारा नियमानुसार सेवा शुल्क नहीं लेना एवं ई-मित्र सर्विसेज की रेट लिस्ट चस्पा नहीं करना पाया जाता है तो उन पर सख्त कार्यवाही करते हुए उन कियोस्कों पर शास्ति अध्यारोपित की जाएगी तथा विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।