दो खबर झुंझुनू शहर
झुंझुनूं शहर के दो नम्बर रोड पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान के गोदाम से समान चोरी करके भाग रही एक महिला को भीड के सहयोग से पकड लिया गया। जानकारी के अनुसार रोड न. दो पर शहर के व्यापारी के गोदाम में सामान पड़ा था और दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन अपने काम में लगे हुए थे। अचानक छ महिलाये सामान को पार कर फरार होने लगी तो अंदर बैठे कर्मचारी को सीसीटीवी मे महिलाये सामान पार करती हुई नजर आई तो उसने पिछा करके एक महिला को नगरपरिषद के पास पकड लिया तथा पांच महिलाए फरार हो गई। घटना के स्थल पर लोगो की भीड एकत्रित हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। वही दूसरे मामले में खाद्य सुरक्षा आवेदन सत्यापित करने की मांग को लेकर आज शहर के पार्षदोगणो ने नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता जुल्फिकार के नेतृत्व में अतरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया की झुंझुनूं नगर परिषद क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा आवेदन पत्र शहर के लोगो द्वारा ई मित्र पर सरकार द्वारा निर्धारित श्रेणी के दस्तावेज सलंग्न कर आनलाईन आवेदन कर रखे है। लोगो को आवेदन किये छ महिने से ज्यादा समय हो गया है। सभी लेवल पूर्ण होने पर भी उपखण्ड अधिकारी के स्तर पर अंतिम सत्यापन नही हो रहा है। बिना कारण बताये आवेदनो को निरस्त किया जा रहा है। सत्यापन नही होने कारण झुंझुनूं शहर के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।