ताजा खबरसीकर

मेंले में श्याम भक्तों को किसी भी प्रकार की ना हो असुविधा

सीकर जिला कलेक्टर सी.आर मीणा ने कहा कि खाटूश्यामजी मेंले में अधिकारी अपने-अपने विभागों की तमाम व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें ताकि 9 मार्च से आयोजित होने वाले खाटूश्यामजी के लक्खी मेंले में श्याम भक्तों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े । कलेक्टर सी.आर.मीणा ने यह निर्देश मंगलवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि खाटूश्यामजी मेले के दौरान आए हुए श्रृदालुओं के लिए सम्पूर्ण चिकित्सा सुविधाएं चुस्त-दुरस्त रखें जिससे मेंले में आने वाले श्रृदालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेंले सें संबंधित सम्पूर्ण व्यवस्था समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से मेंले के दौरान सम्पूर्ण पेयजल की व्यवस्था निश्चित समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने नगर परिषद आयुक्त से मेला परिसर में फायर ऑफिसर की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से मन्दिर परिसर से लेकर तोरण द्वार तक लगे सम्पूर्ण विद्युत के तारों व पोलों को ठीक करवायें तथा व्यक्तिगत रूप से मॉनिटिरिंग करने को कहा। उन्होंने श्रम आयुक्त से मेले में बाल श्रम पर अंकुश लगाने और इसकी प्रभावी मॉनिटिरिंग करनेे को कहा। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों से मेले के दौरान कोई भी अव्यवस्था न हो इस का ध्यान रखने तथा दायित्वो का समय पर निवर्हन करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से स्थानान्तरित होकर आये कर्मचारियों एवं अधिकारियाेंं की सूची भिजवाने के निर्देश दिए ताकि लोकसभा चुनाव में सैक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके। बैठक म¬ मुख्यकार्यकारी अधिकारी करण सिंह गोठवाल, उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, पीडब्ल्यूडी, जलदाय अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता,साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, जिला रोजगार अधिकारी चैनसिंह शेखावत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button