स्टेशन अधीक्षक को
झुंझुनूं, रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने झुंझुनूं क्षेत्र में नई ट्रेनें चलाई जाने हेतु एवं पहले से चल रही ट्रेनों का विस्तार, फेरे बढ़ाने, हाल्ट एवं स्थाई संचालन और झुंझुनू रेलवे स्टेशन मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है। समिति के अध्यक्ष अरूण धींवा ने बताया की सीकर-लोहारू रेलवे ट्रैक के अमान परिवर्तन के पांच साल बाद भी झुंझुनूं की जनता को रेलवे सुविधाओं का अभाव ही झेलना पड़ रहा है, अमान परिवर्तन से पहले झुंझुनूं और जयपुर के मध्य 6 मीटर गेज ट्रेन चलती थी। लेकिन रेलवे की बेहद ही अल्प सुविधाओं के चलते, झुंझुनूं की जनता को जयपुर एवं दिल्ली के लिए बसों में अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। अमान परिवर्तन के पांच साल बाद भी झुंझुनूं से न तो जयपुर और ना ही दिल्ली के लिए कोई नियमित ट्रेन है। इस संदर्भ में झुंझुनूं रेल संघर्ष समिति ने निम्न मांग ज्ञापन के माध्यम से की हैं।
विस्तार संबंधित मांगें:
- ट्रेन संख्या 12403/12404 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस का 4 दिन सीकर-झुंझुनू-लोहारू के रास्ते और 3 दिन सीकर-चूरू के रास्ते बीकानेर तक विस्तार।
- ट्रेन संख्या 09703/09704 सीकर-लोहारू पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस रूप में परिवर्तित कर सीकर से सुबह 5 बजे चलाकर दिल्ली तक विस्तार।
- ट्रेन संख्या 15657/15658 ब्रह्ममपुत्र मेल का लोहारू- झुंझुनू- सीकर के रास्ते अजमेर तक विस्तार।
- ट्रेन संख्या 17019/17020 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट का सीकर-झुंझुनू-लोहारू के रास्ते हिसार तक विस्तार।
फेरें बढ़ाने, हाल्ट एवं स्थाई संचालन संबंधित मांगें:
- ट्रेन संख्या 14021/14022 सैनिक एक्सप्रेस का त्रिसाप्ताहिक से प्रतिदिन संचालन (लंबे समय से लंबित मांग)।
- ट्रेन संख्या 09705/09706 सादुलपुर-जयपुर का प्रतिदिन कर स्थाई संचालन।
- ट्रेन संख्या 14811/14812 सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला (द्विसाप्ताहिक) का प्रतिदिन शेखावाटी एक्सप्रेस के नाम से संचालन।
- ट्रेन संख्या 12323/12324 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस का लोहारू जंक्शन पर ठहराव।
नई रेल संबंधित मांगें:
- लोहारू-जयपुर डेमू ट्रेन का संचालन: समय सारिणी – लोहारू 4:30 – जयपुर 09:30/ जयपुर 17:00 – लोहारू 22:00 (लोहारू में लाई ओवर की समस्या के चलते चिड़ावा से भी संचालन संभव)
- लोहारू-जयपुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन: समय सारिणी- लोहारू 14:15 – जयपुर 19:15/ जयपुर 08:15 – लोहारू 13:15
- जयपुर-कटरा प्रतिदिन ट्रेन का सोल्जर सुपरफास्ट के नाम से संचालन वाया सीकर-झुंझुनू-लोहारू किया जाए (शेखावाटी के लगभग 1 लाख से अधिक फौजी एवं पैरामिलिट्री पर्सनल्स के लिए कश्मीर में तैनाती के दौरान बेहद महत्वपूर्ण ट्रेन)।
- प्रस्तावित जयपुर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रतीदिन सीकर-झुंझुनू-लोहारू के रास्ते किया जाए।
- अजमेर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रतिदिन वाया फुलेरा- रींगस-सीकर-लोहारू-दिल्ली किया जाए।
- जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन वाया फुलेरा-सीकर- लोहारू का संचालन (लंबे समय से लंबित मांग)।
- ट्रेन संख्या 12323/12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस के रैक लाई ओवर का प्रयोग कर बाड़मेर-तिलक ब्रिज वाया जोधपुर-फुलेरा- सीकर-लोहारू-नई दिल्ली नई द्विसाप्ताहिक रेल का संचालन किया जाए।
- कटरा-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन वाया अजमेर-सीकर-लोहारू का संचालन (कटरा-इंदौर के लिए शोर्ट रूट का बेहतर विकल्प)।
झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की मांग:
- रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर कोच इंडिकेटर्स लगाएं जाएं।
- रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर एक्सलरेटर लिफ्ट लगाई जाए।
ज्ञापन के दौरान समिति अध्यक्ष अरूण धींवा, डाॅ. अजीत कस्वां, डाॅ. इकराम कुरैशी, डाॅ. योगेश जाखड़, एडवोकेट विनोद महरिया, अनिल कड़वासरा, बिलाल अहमद, कपिल जानू, शैलेश कालेर, नवीन डांगी, शशिकांत वर्मा, एडवोकेट धर्मेंद्र पंडित एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे।