सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर धर्मराज मीणा द्वारा
सीकर, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर डाॅ. राजेन्द्र सिंह चैधरी (जिला एवं सेशन न्यायाधीश सीकर) के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर धर्मराज मीणा द्वारा बुधवार को उप कारागृह फतेहपुर शेखावटी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश डाॅ. राजेन्द्र सिंह चैधरी भी साथ रहें। सचिव मीणा द्वारा उप कारागृह फतेहपुर शेखावटी में बंदियों को विधिक जानकारी प्रदान की गई। जेल मैनुअल के अनुसार बंदियों को मिलने वाले भोजन, चिकित्सा आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उप कारागृह में तीन विचारधीन बंदी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है, जिनको अलग बैरक में रखा गया है। कोरोना पीडित इन बंदियों को नियमानुसार चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। तीनो कोरोना पीड़ित विचाराधीन बंदियों का आज दोबारा कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिनकी रिपोर्ट आना शेष है। साथ ही उपकारागृह में मौजूद दवाईयों की एक्सपायरी डेट की जाचं भी की गयी। निरीक्षण के दौरान उपकारागृह के रसोई घर का जायजा लिया गया तथा भोजन की गुणवत्ता के संबंध में बंदियों से पूछे जाने पर संतुष्ट होना पाया गया। निरीक्षण के दौरान कारागृह में पायी गयी कमियों के सम्बंध में सुधार के लिए उपकारापाल को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।