केंद्र सरकार के नाम
सूरजगढ़, राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में काजड़ा सरपंच मंजु तंवर के नेतृत्व में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने के संबंध में पंचायत समिति सूरजगढ़ में जनसुनवाई कार्यक्रम में पधारी झुंझुनूं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कानून मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर देश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की आवाज उठाई है। सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल व अन्य अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे। केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपते हुए काजड़ा सरपंच मंजु तंवर व सामाजिक कार्यकर्ता जगदेव सिंह खरड़िया ने कहा- विश्व जनसंख्या दिवस पर ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार को अवगत करवाया गया है कि हमारे देश में तेजी से बढ़ती आबादी सबसे बड़ी समस्या है। महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ती आबादी देश की मुख्य समस्या बन गई हैं। इस पर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है। बढ़ती जनसंख्या पर्यावरण के लिए भी खतरा है। देश में संसाधन सीमित हैं, लेकिन आबादी बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। हर साल बढ़ती बेरोजगारी के आंकड़े दर्शा रहे हैं कि हालात ऐसे ही रहे तो स्थिति कभी भी विस्फोट हो सकती है। आंकड़ों के मुताबिक भारत में अधिकांश आबादी गरीब सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि रखने वाले लोगों के बीच बढ़ी है। सुविधा विहीन गरीब परिवारों की राह में नागरिक सुविधाओं की गंभीर समस्या है। इस बढ़ती आबादी को पीने का साफ पानी भी नहीं मिल रहा है। शिक्षा और रोजगार की बात करना तो व्यर्थ है। समाज की नई पीढ़ियों को बेहतर जीवन देने, बच्चों को बेहतर शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, वातावरण सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भविष्य में देने के लिए छोटे परिवारों की महती आवश्यकता निरंतर बढ़ती जा रही है। हर दिन हर पल बढ़ रही जनसंख्या के दबाव को हम हर वर्ष महसूस कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से हमारे देश में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। जनसंख्या के विस्फोट को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना बेहद जरूरी हो गया है। विश्व जनसंख्या दिवस पर आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा देश की सबसे बड़ी और सबसे जुड़ी एक ज्वलंत समस्या जनसंख्या विस्फोटक पर प्रभावी नियंत्रण और इसके स्थाई व दीर्घकालिक समाधान के लिए भारत सरकार से एक कठोर और प्रभावशाली जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की गई है। विकासशील, आत्मनिर्भर और स्वच्छ भारत का निर्माण करने के लिए ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ बनाकर पूरे देश में लागू करना अति आवश्यक है। इस मौके पर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, जीणी सरपंच अमीलाल भड़िया, काजड़ा सरपंच मंजु तंवर, वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला, शिवदान सिंह भालोठिया, दरिया सिंह गुरावा, राजपाल सिंह फोगाट, राकेश आदि अन्य लोग मौजूद रहे।