भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली की बढ़ी हुई दरों को लेकर
रानोली, [राजेश कुमावत ] बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने के लिए गहलोत सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं प्रदेश में बढ़ते अपराधों और कोरोना काल मे बिजली की बेतहाशा बढ़ती कीमतों एवं बिजली के बिल माफ कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के निर्देशानुसार भाजपा मंडल रानोली, पलसाना की और से सोमवार को रानोली कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश खर्रा ने बताया कि जिले भर में लॉक डाउन की अवधि के चार माह के बिजली बिल माफ करने तथा बिजली की बढ़ी हुई दर वापस लेने की मांग को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय के सामने धरना एवं प्रदर्शन किए गए। खर्रा ने कहा की कांग्रेस सरकार ने लॉक डाउन की अवधि के लिए आम जनता को कोई राहत नहीं दी। फरवरी में भी १२ प्रतिशत वृद्धि बिजली के बिलों में पढा़ई गई तथा अब फ्यूल सरचार्ज बढ़ाकर लगभग 600 करोड रुपए का भार बिजली उपभोक्ताओं पर डालने की तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में घर की किस्तों से भी महंगा घर का बिजली का बिल हो गया है। आम जनता को राहत दिलाने के लिए भाजपा यह धरने प्रदर्शन कर रही है। और रानोली, पलसाना भाजपा मंडल की ओर से रानोली कनिष्ठ अभियंता विवेक ऋषि को ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजानंद कुमावत ,रानोली के पूर्व सरपंच विनोद यादव, शिशु सरपंच जयराम खोवाल ,नंद किशोर साबू, मंडल महामंत्री जमनलाल सैनी, जगदीश प्रसाद स्वामी, मंगल सिंह शेखावत ,एससी मोर्चा अध्यक्ष महावीर वर्मा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार मीणा ,मनोज नरेड़ा, रघुनाथ यादव, दिलीप शर्मा,महावीर कुमावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।