झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर ने ली 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

जागरूकता शिविरों के आयोजन करने के दिए निर्देश

झुंझुनू, जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों से संबंधित सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार व अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों द्वारा किए गए प्रयासों का फिडबैक तैयार करने तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों से अल्पसंख्यक बालकों के ड्रोपआउट की सूचना आगामी बैठक तक तैयार करने और नगर परिषद को वार्डो की साफ-सफाई करवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस, प्रोग्राम अधिकारी नेहा झाझडिया, उपनिदेशक विजेन्द्र िंसंह राठौड़, सीडीईओ अनुसूईया भी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button