चूरू, [सुभाष प्रजापत ] कांग्रेसजनों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी को जिले में भारी बरसात के कारण हुए आर्थिक (माल ) नुकसान के मुआवजा व राहत कार्य की मांग का ज्ञापन दिया। चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने कहा कि जिले में 31जुलाई को देर रात तथा 01 अगस्त को हुई भारी वर्षा से काफी नागरिकों को बहुत नुकसान हुआ है। वर्षा के पानी से हुए नुकसान के लिए उन्होंने कहा कि चूरू शहर में 31 जुलाई की रात्रि को हुई भारी वर्षा से बहुत से व्यक्तियों को आर्थिक हानि हुई। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से समुचित जांच करवाते हुए पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जाए। चौहान ने कहा कि शहर में जगह -जगह भारी जल भराव के कारण रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं। लोगां का घरों से निकला मुश्किल हो रहा है। वहीं व्यापारी वर्ग भी इस समस्या से काफी आहत हुआ है। इसलिए जिला प्रशासन व्यापक स्तर पर राहत कार्य चलाकर आमजन को राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की इस विषय मे समय समय पर हुई बैठकों में निर्देश के बाद भी चूरू नगरपरिषद प्रशासन ने समय रहते ध्यान नहीं दिया। इसलिए इस कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व ठेकेदारों को दंडित किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता आरिफ खान पीथीसर ने कहा इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह -जगह रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी समुचित जांच करवाते हुए निस्तारण करें। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के विकास मील, कांग्रेस प्रदेश सोशल मीडिया महासचिव अरविंद भाम्भू,जयचंद मेघवाल, मकसूद खान(बबलू), पार्षद शाहरुख खान, पूर्व पार्षद सत्यनारायण, मुबारक भाटी आदि उपस्थित थे।