झुंझुनूताजा खबर

जिले के दौरे पर आए प्रभारी सचिव को दिया ज्ञापन

झुंझुनू, जिले के दौरे पर आए प्रभारी सचिव समित शर्मा को जनता जल योजना से निर्मित पंप चालकों का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह indali के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया की सन 1994 से चली आ रही चली आ रही जनता जल योजना पिछले 20-25 वर्षों से चली आ रही है उस पर लगे पंप चालकों को मानदेय का भुगतान सिर्फ अकुशल श्रमिक श्रेणी का ही दिया जा रहा है जबकि इसके संबंध में पीएचईडी के प्रमुख शासन सचिव राम प्रकाश के द्वारा 5 अप्रैल 2023 को अशं कालीन शब्द विलोपित करते हुए नयापद नाम सहायक पंचालक पद नाम के आदेश जारी किए गए थे परंतु ईन के मानदेय का भुगतान एवं वेतन वृद्धि के संबंध में कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया। पंपचालकों को अकुशल श्रमिक श्रेणी का भुगतान 7410 रुपए का भुगतान दिया जा रहा है जो आज के महंगाई के जमाने में बहुत ही कम है जिसकी मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में जनता जल योजना पंप चालक समिती के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह इंडाली मनोज कुमार जितेंद्र सैनी राजकुमार गुरुदयाल कैलाश आदि लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button