झुंझुनूताजा खबरराजनीति

मलसीसर में उपखण्ड अधिकारी को ढूकिया के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

मलसीसर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष पवन मांवडिया के निर्देशानुसार मण्डावा विधानसभा में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के नेतृत्व में संवेदनहीन राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन कर मलसीसर उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर ढूकिया ने ज्ञापन सोपते हुए बिजली की बढ़ी हुई दरे राज्य सरकार से वापस लेने की मांग की तथा कांग्रेस सरकार द्वारा आमजन को मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने, अघोषित बिजली कटौति, पानी की किल्लत एवं आम उपभोक्ता से लेकर उधोगपति तक परेशान व पीडि़त है। 2018 चुनाव में कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में कई वादे किया लेकिन अपने वादे के विपरीत राज्य सरकार ने सत्ता में आते ही बिजली के पैसे बार-बार वृद्धि कर, जिससे मजदूर हो, किसान हो, युवा हो, व्यापारी हो सभी वर्ग की कमर तोड़ने का काम इस राज्य सरकार ने किया है। जिलामंत्री महेंद्र चंदवा, पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड़, राजेश बाबल, मण्डल अध्यक्ष सुधीर चौमाल ने राज्य सरकार की नीतियों का विरोध किया। इस अवसर पर भवानी सिंह शेखावत, भंवर सिंह निर्बाण, संजय जांगिड़, मोहनलाल सिहाग, चिरंजीलाल चौमाल, रामनारायण महला, प्रेम सिंह राहड़, सुधीर जांगिड़, हुकम सिंह ख्याली, लियाकत अली, अमरचंद सिलाईच, मुकेश दूत, मोहनलाल न्यौला, ताराचंद डागर, अरुण कौशिक, विरेंद्र सिंह राणा, विश्वनाथ प्रजापत, कुलदीप पुनियां, रामचंद्र खीचड़, रामरतन चौमाल, बिरबल सिंह भाम्भू, नरेन्द्र जांगिड़, दाऊद अली, सुभाष नायक, महेन्द्र ख्याली, रक्षपाल सिंह, मनोज कुमार झाझडि़या, भवानी सिंह शेखावत, प्रहलाद सिंह, कपिल पूनियां, महेन्द्र प्रजापत, सुभाष नायक, रोहिताश कालेर, प्रेम सिंह राहड़, महेन्द्र सुण्डा, चिरंजी लाल चौमाल एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button