रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के राज्यव्यापी आह्वान और स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय आह्वान पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र शर्मा और ब्लॉक मंत्री भंवरलाल पूनिया के नेतृत्व मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम सीबीईओ भंवरलाल डूडी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रांतीय संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण और जिला संयोजक सुरेंद्र सीगड़ ने बताया कि शिक्षकों पर थोपे जा रहे जिससे शिक्षक कक्षा कक्ष से दूर हो रहा है और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और सार्वजनिक शिक्षा को नुकसान हो रहा है। साथ ही लंबे समय से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ स्थानांतरण किए जाने से इस वर्ग के शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा है। इसलिए संगठन ने उक्त दोनों मुख्य मांगों को लेकर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही संगठन के संघर्ष समिति संयोजक बजरंग लाल बिसु, रूपेश चौधरी,नंदलाल नाई और महावीर सारण ने बताया कि पुरानी पेंशन की बहाली को सुनिश्चित करने लिए पीएफआरडीए बिल को निरस्त किया जाए तथा राज्य के कार्मिकों के एनपीएस के 41 हजार करोड़ बकाया वापस सौंपे जाने की मांग को लेकर एसटीएफआई के आह्वान पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।