झुंझुनूताजा खबर

जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को सौपा ज्ञापन

झुंझुनू, जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत व साथ में रहे पूर्व विधायक सांसद उम्मीदवार शुभकरण चौधरी को जनता जल योजना से निर्मित पंप चालकों का प्रतिनिधिमंडल सर्किट हाउस परिसर में मिला और उनको एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया की जनता जल योजना से निर्मित पंप चालक पिछले 25 -30 वर्षों पर से अल्प मानदेय पर काम करते आ रहे हैं इनको अकुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी का ही भुगतान दिया जा रहा है इसलिए इनको संविदा सेवा रूल्स में लेने व सहायक पंपचालक पद नाम के अनुसार वेतनमान देने की मांग ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जनता जल योजना की पत्रावली संविदा सेवा रूल में शामिल करने के लिए चली थी लेकिन दुर्भाग्य रहा के पूर्व कार्मिक सचिव हेमंत गैरा के द्वारा उक्त पंप चालकों को अंशकालीन पंप चालक बता कर व घंटे दो घंटे काम करने वाले पंप चालक बता कर पत्रावली को रोक दिया गया था जिसके कारण उनकी कार्यवाही अधरझूल में लटक गई थी और उक्त फाइल को कार्मिक सचिव के द्वारा रोक दिया गया था जिस के संबंध में आज प्रभारी मंत्री को पुनः ज्ञापन देकर उक्त पत्रावली को पुनः शुरू करवाने की मांग ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन देने वालों में जनता जल योजना पंप चालक संघ के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह इंडाली लीलू राम चेल्सी गुरु दयाल बाजवा मनोज कुमार आदि लोग सामिल थे।

Related Articles

Back to top button