ईओ पर लगाया उदासीनता एवं निष्क्रियता का आरोप
खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा)। शहर वासियों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी जयसिंह को मुख्यमंत्री के नाम खेतड़ी नगरपालिका ईओ द्वारा पट्टा पत्रावली का समय पर निस्तारण नहीं करने के विरोध गजेन्द्र जलन्द्रा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया की राज्य सरकार द्वारा आमजन को समय पर पट्टा उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान का संचालन किया जा रहा है, लेकिन खेतड़ी नगर पालिका ईओ की उदासीनता एवं निष्क्रियता की वजह से जरूरतमंद गरीब लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है । ज्ञापन में नगरपालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा पट्टा पत्रावलीयों का समय पर निस्तारण नहीं करने व अधिशासी अधिकारी द्वारा शहर वासियों को बेवजह चक्कर लगवा कर परेशान करने का आरोप लगाया। पूर्व पार्षद गजेंद्र जलंद्रा ने बताया कि वार्डों मे जो शिविर लगाए जा रहे हैं, वहां पर भी किसी भी वार्डवासी को अभियान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों को शिविर में जाने पर नगरपालिका कार्यालय में आने के लिए कहा जाता है, लेकिन पट्टे की चाह रखने वाले लोग जब नगरपलिका पहुंचे हैं तो किसी ना किसी बात का बहाना बनाकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।ज्ञापन के दौरान जितेंद्र, नानूराम,कमलेश देवी, मनीराम,अजय कुमार आदि लोग मौजूद थे।