चुरूताजा खबर

रियायती दरों पर बनने वाले पट्टों की समय अवधि बढ़ाने को लेकर ज्ञापन

महर्षि पट्टे बनाने की समय अवधि बढ़ाने को लेकर मिलेगें मुख्यमंत्री से

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नगरपालिका द्वारा रियायती दरों पर पट्टे बनवाने के अभियान की समयावधि बढ़ाने की मांग को लेकर एक शिष्ट मण्डल ने पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि को ज्ञापन दिया | पूर्व विधायक महर्षि ने बताया कि रियायती दरों पर पालिका द्वारा बनने वाले पट्टों के अभियान की समयावधि बढ़ाने को लेकर शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलकात करेगें | इसके साथ ही मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मिलने के अलावा पत्र के माध्यम से भी रियायती दरों पर बनने वाले पट्टो के अभियान की समयावधि बढ़ाने की मांग की है | महर्षि ने कहा कि वंचित एवम अल्प आय वाले आमजन को रियायति दरों पर पट्टा उपलब्ध होनेक सकारात्मक पहल है | इसलिए पट्टे बनाने के अभियान की समयावधि बढ़ाना नितांत आवश्यक है | ज्ञापन में उल्लेख किया गया है | कि विगत राज्य सरकार द्वारा 2021 में रियायती दरों पर पालिका द्वारा पट्टे बनाने का अभियान शुरू किया था | जिसमे हजारों की संख्या में पट्टे बनवाने के लिए आवेदकों ने फाइल सम्बंधित पालिका में जमा करवाई थी | लेकिन विगत भ्रष्ट सरकार एवम पालिका की उदासीनता के कारण सैकड़ों की संख्या में लम्बित फाइलों के पड़े रहने से आमजन को सस्ती दरों पर पट्टे उपलब्ध होने की उम्मीद पर पानी फिर गया | और आमजन पट्टे बनवाने के लिए पालिका के चक्कर लगा लगा कर थक गया | पहले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण अभियान पर विराम लगा, उसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण अभियान पर पूर्ण विराम लगने से आमजन को रियायती दरों पर पट्टे बनवाने की आश पर गहरा आघात लगा है |

शिष्ट मण्डल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पालिका द्वारा रियायती दरों पर बनने वाले पट्टों के अभियान की समयावधि बढ़ाई जायें | ताकि आमजन को सस्ती दरों पर पट्टा उपलब्ध हो सकें | इस अवसर पर भजपा शहर मण्डल संयोजक महेश सैनी,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष किसनलाल घोड़ेला, ज्ञापन देने वालों में राधेश्याम रांकावत,ओमप्रकाश शर्मा,नन्दकिशोर सैनी,सुशील शर्मा,मनोज सैनी,सन्तोष शर्मा,बाबूलाल माली,बजरंग गौड़ सहित दर्जनों की संख्या में आमजन उपस्थित था |

Related Articles

Back to top button