दांता से हुक्माजी की ढ़ाणी होते हुए कीरो की ढ़ाणी जाने वाले पुराने कच्चे रास्ते को खुलवाने की मांग की
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] निकटवर्ती गांव चंदेली का बास में अवस्थित खटीक परिवार की खातेदारी भूमि से प्रशासन द्वारा खड़ी फसल को नष्ट करके जबरन रास्ता निकालने के मामले को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जानकारी अनुसार हुक्माजी की ढ़ाणी से कीरो की ढ़ाणी जाने के लिए कच्चा रास्ता जो लंबे समय से कई जगह से बंद पड़ा था लेकिन उसे न खुलवाकर प्रशासन ने चौढ़ाणा कुआं के पास स्थित खटीक परिवार की खातेदारी भूमि से खड़ी फसल को नष्ट करते हुए बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में रास्ता निकाल दिया। जिससे आहत होकर गांव के दर्जनों लोगों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रशासन व विधायक वीरेंद्र सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गरीब के साथ प्रशासन द्वारा किए गए अन्याय को लेकर ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जब एक रास्ता पहले से खातेदार ने दिया हुआ है तो ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा दूसरे रास्ते को खड़ी फसल को रौंद कर निकालने की कहां जरूरत पड़ रही थी। प्रशासन द्वारा ऐसा करने की वजह से गरीब परिवार को आर्थिक व मानसिक नुकसान झेलना पड़ रहा हैं। पीड़ित पक्ष की तरफ से मुकेश रोज ने कहा कि यदि प्रशासन इस गरीब परिवार के साथ न्याय नहीं करेगा तो हम कलेक्टर के पास गुहार लगाएंगे और फिर भी हमें न्याय नहीं मिला तो हमे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। वहीं प्रशासन ने दुबारा मौका स्थिति की जानकारी लेकर गरीब किसान के पक्ष में न्याय करने की बात कही। वहीं ग्रामीणों ने दांता से हुक्माजी की ढ़ाणी होते हूए कीरो की ढ़ाणी जाने वाले पुराने कच्चा रास्ता जो लंबे समय से कई जगह से बंद पड़ा है उसको खुलवाने की मांग की। नौजवान सभा किसानों को साथ लेकर उचित जरूरी कदम उठाएगी और गरीब किसान को न्याय दिलाएगी। ज्ञापन में नौजवान सभा दांतारामगढ़ के अध्यक्ष मुकेश रोज, उपाध्यक्ष घनश्याम सांखला, नवाब अली, दांता उपसरपंच कैलाश कुमावत प्रकाश काबरियावास, शब्बीर मंसूरी, रामनिवास चंदेलिया, प्रकाश सैनी, किसान नाथूराम सांखला, किशनराम, विजय वर्मा, रतन सांखला, मोहित सांखला, राजू, राजेन्द्र सहित ग्रामीण व महिलाऐं मौजूद थे।