पत्रकारों पर हमले को लेकर आक्रोश
सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] जयपुर में हुए तीन पत्रकारों के साथ मारपीट के मामला में पत्रकार समुदाय में भारी आक्रोश है । इसी को लेकर आज शहर के पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने व कालवाड जयपुर मे संपादक रामनिवास मंडोलिया व कमल देवड़ा और विवेक सिंह जादौन पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया । इस दौरान पत्रकारों ने बताया कि पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना सच्चाई को सरकार एवं आमजन के मध्य लाने का कार्य निष्पक्षता के साथ करता है। पत्रकार लोकतंत्र का प्रहरी है। वही प्रदेश में लगातार पत्रकारों के ऊपर हमले बढ़ते जा रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। इसलिए पत्रकार अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इस दौरान जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के बैनर तले दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार से काफी समय से पत्रकारों द्वारा पिछले लम्बे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की जा रही है लेकिन राज्य सरकार प्रदेश के पत्रकारों की मांग के प्रति गंभीर नहीं है। ऐसे में पत्रकारिता के दायित्व को निभा पाना पत्रकारों के लिए अब मुश्किल होता जा रहा है इसलिए हमारी मांग है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रदेश में आवश्यक रूप से लागू किया जाए ताकि पत्रकार निर्भीकता के साथ काम कर सके। ज्ञापन में बताया कि 25 मई को जयपुर में दैनिक समाचार पत्र हमारा समाचार के संपादक रामनिवास मंडोलिया और पत्रकार कमल देवड़ा व विवेक सिंह जादौन की खबरों से नाराज होकर कालवाड़ के सरपंच और अन्य बदमाशों ने जानलेवा हमला किया इस घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करते हैं। इस दौरान शहर के कई पत्रकार मौजूद रहे।