झुंझुनूताजा खबर

अधिकार नही मिलने पर नोटा पर करेंगे चोट – झुंझुनू में राजपूत समाज की गर्जना

झुंझुनू, सहभागी राजपूत परिवार की श्री क्षत्रिय अधिकार महारैली आज झुंझुनू के ठाकुर श्री शार्दूल सिंह शेखावत छात्रावास, झुंझुनू में सम्पन्न हुई । यह एक बहुत बडे बदलाव की शुरूआत मात्र है । इसमें झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से क्षत्रियों के प्रतिनिधिमंडल पधारे । सहभागी राजपूत परिवार के राजपूत ,कायमखानी राजपूत , रावणा राजपूत ,चारण राजपूत ,राजपुरोहित, अन्य सभी मूल राजपूत समाज , अन्य सभी सहयोगी जातियों जैसे नायक , गाडिया लुहार भी पधारे । इसमें जयपुर , सीकर , चुरू ,नागौर, नीम का थाना ,कुचामण – डीडवाणा , बीकानेर , जोधपुर,शाहपुरा ,अजमेर भीलवाड़ा ,जैसलमेर आदि जिलों से हजारों की संख्या में प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए ।

इसमें समस्त अधिकारों हेतु सरकारों से बातचीत करने के लिए सर्वसम्मति से इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत झाझड़ को बतौर मुखिया अधिकृत किया गया । उन्हें अपनी टीम चुनने का पूर्ण अधिकार दिया गया । अधिकार प्राप्त नही होने की स्थिती में सभी लोकतांत्रिक विकल्पों जैसे झुंझुनू , चुरू , नागौर, सीकर लोकसभा क्षेत्रों में नोटा का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने या पांच वर्ष बाद सहभागी राजपूत परिवार जैसी नई पार्टी बनाने पर निर्णय लेने के लिए भी उन्हें सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया । कर्नल शौक़त खां झांझोत को संरक्षक नियुक्त किया गया ।इंजीनियर महावीर ने सहभागी राजपूत के वोट ( अधिकार नही मिलने पर नोटा पर करेंगे चोट का नारा दिया । रैली में मौजूद क्षत्रियों ने बार बार हाथ खडा करके नोटा -2 के नारे लगाए ।

सभी वक्ताओं द्वारा राजस्थान , अन्य सम्बंधित राज्य एवं भारत सरकार से प्राप्त करने हेतु मुख्य दस अधिकारों की घोषणा की गई । EWS आरक्षण का प्रतिशत 10 से बढ़ाकर 14 करवाना । EWS आरक्षण का पूर्णतः सरलीकरण अर्थात भवन , भूमि सम्बंधित अन्य सभी प्रकार की शर्तें हटवाना। EWS आरक्षण को पंचायतीराज, शहरी निकाय चुनावों में लागू करवाना । विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में भी अन्य किसी आरक्षित श्रेणी की भाँति EWS आरक्षण को लागू करवाना ।महिला आरक्षण श्रेणी में EWS आरक्षण अलग से लागू करवाना ।किसी भी अन्य आरक्षित श्रेणी को मिलने वाले सभी लाभ जैसे आवेदन फीस , आयु छूट , पदोन्नति में वरीयता इत्यादि सभी लाभ EWS आरक्षित श्रेणी को दिलवाना ।इसके प्रमाण पत्र की प्रकिर्या सरल करवाना । भारतीय सेना , अर्द्धसैनिक बलों , पुलिस बलों में वैदिक काल से भारत माता की रक्षार्थ प्राप्त विशेष आरक्षण पुनः हर स्तर पर प्राप्त करना ।नोट :- भारतीय सेना में जातीगत आधारित आरक्षण इसकी स्थापना से ही है । जैसे राष्ट्रपति सुरक्षा में यह वर्तमान में भी लागू है।हमारी रेजिमेंट और कम्पनियों में अन्य जाति के मिश्रण पर रोक लगवाना । सहभागी राजपूत परिवार के महापुरूषों के स्मारक स्थलों की स्थापना के लिए राजस्थान एवं अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के हर जिले में जिला मुख्यालय में भूमि आवंटित करवाना । हमारी ऐतिहासिक धरोहरों के सम्पूर्ण संरक्षण की व्यवस्था संबंधित राज्य एवं भारत सरकार से करवाना । सहभागी राजपूत परिवार के महापुरूषों की जीवनी पर आधारित पाठ हर स्तर की राजस्थान बोर्ड , अन्य राज्यों के शैक्षणिक बोर्ड , एवं भारत देश के अन्य सभी शैक्षणिक बोर्ड की पुस्तकों में छपवाना । राजस्थान एवं अन्य राज्यों के हर पुलिस थाने में कम से कम 20 प्रतिशत स्टाफ सहभागी राजपूत परिवार से करवाना । अधिकारियों , कर्मचारियों एवं साधारण नागरिकों की प्रताड़ना कम करने हेतु अलग से आयोग का गठन करवाना । भारत देश में सहभागी राजपूत परिवार के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर , पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह , पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत , हाईफा हीरो स्वर्गीय मेजर दलपत सिंह शेखावत , भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं वीर चक्र स्वर्गीय कैप्टन अयुब खां को तुरन्त प्रभाव से भारत रत्न की घोषणा करवाना । झुंझुनू के प्रथम कायमखानी शासक नवाब मोहम्मद खां साहब का स्मारक जिला मुख्यालय पर बनवाना ।झुंझुनू के प्रथम शेखावत राजपूत शासक ठाकुर श्री शार्दूल सिंह शेखावत साहब का स्मारक जिला मुख्यालय पर बनवाना । सहभागी परिवार के जो अंग राजस्थान सरकार में ओ बी सी आरक्षण प्राप्त हैं उनको केंद्र सरकार में भी उसी श्रेणी का लाभ दिलवाना ।
यह अधिकार नही देने पर सहभागी राजपूत परिवार के सभी लोकतांत्रिक विकल्प खुले हैं जिसमें सीकर ,झुंझुनू ,चुरू ,नागौर लोकसभा क्षेत्र में नोटा पर वोट देना का विश्व रिकॉर्ड बनाने पर भी विचार हो रहा है । यह भी तय हुआ कि जो राष्ट्रीय पार्टी सहभागी राजपूत परिवार की नही सुनेगी यह राजपूत परिवार उसकी नही सुनेगा । सरकार व अन्य पार्टियों द्वारा हमारे आयोजन को विफल करने के तमाम प्रयासो के बावजूद हजारों की संख्या में राजपूत परिवार एकत्र हुआ। सब अपने गांव से अपने साधनों जेसे बसों एवं व्यक्तिगत साधनों से पधारे ।सभी राष्ट्रीय पार्टियों को चेताया गया कि हमारी अनदेखी बन्द करे वर्ना अब सहभागी राजपूत परिवार एक जगह अपने वोट की ताकत से अपनी बात मनवाएगा।

सहभागी राजपूत परिवार की क्षत्राणियों ने अपने क्षत्रिय भाईयों को रक्षा सूत्र बांधे ।इंजीनियर महावीर सिंह ने सब क्षत्रियों का आह्वान किया और उनको शपथ दिलाई कि लोकतन्त्र में जब तक उनको अधिकार नही मिलते वो अपने हाथ की कलाई पर हमेशा काला धागा बांधेंगे । उन्होने सबको अपनी -2 कुल देवी और इष्ट देवी का जाप सुबह उठते ही करने का संकल्प दिलाया । सभी मौजूद क्षत्रियों ने सहभागी राजपूत परिवार के प्रत्येक आदेश को किसी भी माध्यम से सूचना प्राप्त होते ही तुरंत अमल मे लाने की बात तय हुई ।

मुख्य वक्ताओं में इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत, कर्नल शौक़त खां , विक्रम सिंह बगड , नरेन्द्र सिंह नंगली , रतन सिंह तंवर , रघुवेन्दर सिंह , मदन सिंह भोजनगर, रविन्द्र सिंह तोलियासर, सरवण सिंह गोगामेडी, सहदेव सिंह बारहठ , उम्मेद खां , अब्दुल गफ्फार खां , जाकिर झुंझुनूवाला ,मुनीम खां , शाहिद खां , बाबू लाल नायक , चांद कंवर , बाबू सिंह राव , उश्फाक खां , सुन्दर पांचाल आदि वक्ताओं ने सहभागी राजपूत परिवार के विचारों पर सहमति जताई। इसमें अजीज खां , शफीक खां , शमशाद खां , सहजाद खां , जसवन्त खां ,इक्राज खां ,मुराद खां , बलबीर सिंह , जाकिर खां ,जंगशेर खां ,मनवर खां , अयूब खां , अब्दुल खां ,वली मोहम्मद खां , शकील खां , शबीर खां , महावीर सिंह , भंवर सिंह , रविराज कैड , भूपेन्द्र सिंह, करण गुढा , जितेन्द्र सिंह , सुरेन्द्र सिंह ,महिपाल सिंह ,सुमेर सिंह, वीर सिंह ,मोहन सिंह ,शिवराज सिंह , विरेन्द्र सिंह ,मनजीत सिंह , लोकेन्द्र सिंह , दान सिंह ,मनोहर सिंह ,गोविंद सिंह ,शक्ति सिंह , महेन्द्र सिंह ,धन्नै सिंह , गोविंद सिंह ,कुन्दन सिंह , राकेश नायक , अनूप कंवर ,राज कंवर , नीलम कंवर ,किरण कंवर सहित हजारों की संख्या में क्षत्रिय बन्धु एवं क्षत्राणिया शामिल हुई । 10 मार्च को सहभागी राजपूत परिवार का दिवस मनाने की धोषणा की गई ।

Related Articles

Back to top button