सरदार शहर, [जगदीश लाटा ] भाजपा नेता व पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी प्रमोद जांगिड़ को ज्ञापन सौंप कर बोड़िया कुआ स्थित क्षेत्रपाल मन्दिर के पास फैली गन्दगी को हटाकर आवागमन को सुचारू करने की मांग की। पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने बताया कि गन्दगी के कारण आवगमन बन्द पड़ा है।पूरे दिन गंदा पानी कीचड़ भरा रहने से मच्छरों का आतंक भी हो गया है जिससे बीमारी फैलने का भी डर रहता है और बदबू से आस पास के लोग काफी परेशान हो रहे है इस मार्ग से आने जाने एवम रहने वालो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नाला ऊंचा उठाने के बाद सड़क पर गड्ढे के रूप में बदल गया है। सम्पूर्ण नाले की सफाई करवाने तथा मच्छर मारने के लिए इस नाला गली एवम बोडिया कुआँ क्षेत्र में डी. डी. टी. का छिड़काव किया जाना अत्यावश्यक है। तथा सहायक अभियन्ता को मोका देख कर सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए।