झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में कार्यरत योग एवं नेचुरोपैथी विभाग की डॉ सुषमा डॉ तनुश्री को इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्थित प्रीतमलाल दुआ ऑडिटोरियम में योग शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें देश भर से 550 आवेदन आए थे जिनमें संतालीस का चयन हुआ जिसमें जेजेटी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर तनुश्री डॉक्टर सुषमा को देश के प्रतिष्ठित स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार समारोह में योग प्रस्तुति के लिए पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व भारतीय सैनिक एवं पूर्व आईजी वीके अग्निहोत्री आईपीएस, किसान नेता दयाराम धाकड़, जननेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी , गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विक्रम अग्निहोत्री , उद्योगपति दिलीप कांकाणी सहित पूरे देश से पधारे योग अवार्ड विजेता उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम , योग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। सभी अवार्ड विजेताओं को अवार्ड स्वरूप ट्रॉफी, मेडल, मोमेंटो, सर्टिफिकेट सहित पटका भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शरद बंबोरिया ने किया। इस सम्मान के लिए जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला प्रेसिडेंट बी के टी बड़ेवाला रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता सहित संपूर्ण स्टाफ ने बधाइयां प्रेषित की है।