ताजा खबरसीकर

श्रीमाधोपुर में पेयजल एवं सिंचाई जल के अभाव में लोग पलायन को मजबूर – डाक्टर योगेश यादव

सोमवार को में प्रेसवार्ता कर 12 से 19 अप्रैल तक जलयात्रा निकालने की दी जानकारी

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] सुजलाम संस्थान द्वारा 12 से 19 अप्रैल तक श्रीमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र के गांव गांव ढाणी ढाणी जल संरक्षण ,पर्यावरण सुरक्षा एवं कुंभाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना लाने की मांग के लिए जलयात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के संयोजक डॉ योगेश यादव ने कहा कि विश्व स्तर पर श्रीमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र पेयजल की दृष्टि से दसवें स्थान का सूखाग्रस्त घोषित है। पानी की किल्लत के कारण लोग पलायन को मजबूर हैं। सह संयोजक डॉ कविता यादव ने महिलाओं की पीड़ा को जन जागृति से सरकार तक पहुंचाने का संकल्प लिया। पर्यावरण गतिविधि प्रांतीय प्रचार प्रमुख विवेकानंद जोशी ने कहा कि जलयात्रा का मकसद विरोध या प्रदर्शन नहीं है बल्कि पानी की एक एक बूंद बचाना है।विवेकानंद ने कहा कि पानी सरंक्षण के लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी आवश्यक है। यात्रा के प्रवक्ता दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि श्रीमाधोपुर की जनता को शुद्ध पेयजल एवं सिंचाई जल मिले इस हेतु एक लाख संकल्प पत्र भरवाकर माननीय राष्ट्रपति एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को सौंपे जाएंगे। यात्रा के दौरान जल पंचायत , जन जागृति हेतु मसाल जुलूस, मौन जुलूस , पैदल मार्च,15 अप्रैल को रात 8 बजे कवि सम्मेलन किया जाएगा। जलयात्रा के समन्वयक दिलीप सिंह शेखावत व मुकेश शर्मा ने बताया कि यात्रा 12 अप्रैल को सुबह नौ बजे त्रिवेणी धाम से प्रारंभ होगी। 12 अप्रैल को अजमेरी,13 को काला कोटा,14 को कल्याणपुरा ,15 को अजीतगढ़,16 को मूंडरू,17 को कंचनपुर,18 को अरनिया में रात्रि चौपाल का आयोजन रखा गया है। यात्रा के दरम्यान शहरी व ग्रामीण इलाकों में जलयात्रा निकालकर जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा एवं नहर लाने की मांग का संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर जलयात्रा के नहर लाओ श्रीमाधोपुर बचाओ पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

Related Articles

Back to top button