उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] उदयपुरवाटी कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित उपखंड कार्यालय में राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में फुले ब्रिगेड के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने छः सूत्री मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी राम सिंह राजावत एवं तहसीलदार सुभाष चंद्र स्वामी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। एडवोकेट श्रवण कुमार सैनी ने बताया कि हम महात्मा ज्योतिबा फुले के वंशज हैं। हमारे समाज का दायित्व है कि सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते रहे हैं। इस दिशा में राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की टीम संपूर्ण भारत में पिछले कई वर्षों से समाज के हित में कार्य कर रही है। इस को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए छः सूत्री मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंप रहे हैं। ज्ञापन में लिखा है कि फुले दंपति को भारत रत्न प्रदान किया जाए, प्रदेश की सरकार फुले फाउंडेशन का निर्माण करें, माली समाज के युवाओं हर क्षेत्र में 12% आरक्षण दिया जाए, फुले रेजिमेंट या सैनी रेजिमेंट बनाई जाकर समाज का उत्थान करें। हर शहर में सब्जी विक्रेताओं के लिए निश्चित स्थान सुनिश्चित किया जाए, साथ ही हमारे ऊपर हो रहे अत्याचार करने वालों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने के लिए एक्ट का निर्माण कर तुरंत उसे सजा या दंड दिया जाए। फुले ब्रिगेड के रामधन कटारिया ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से विनम्र प्रार्थना करते हुए हमारा संगठन, सोच, सपना, मिशन इत्यादि को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त वर्णित सभी मांगों पर विचार करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उपखंड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि समय रहते सरकार इन मांगों पर अमल करें अन्यथा इतिहास गवाह है कि जब-जब सरकारें शांति से नहीं जगी है, तब-तब क्रांतिकारियों ने क्रांति एवं आंदोलन से लोहा मनवाया है। ज्ञापन देने के दौरान पार्षद एडवोकेट शीशपाल सैनी, एडवोकेट विनोद सैनी, एडवोकेट फारूक अहमद, विनीत सैनी, रामलाल सैनी, महेंद्र कुमार सैनी, योगेश सैनी, विजेंद्र सैनी, राम कुमार सैनी, कैलाश सैनी, सुमेर सिंह सैनी, कैलाश बबेरवाल, राकेश सैनी, अनिल सैनी, मोहम्मद समीर, राजवीर सैनी, राकेश कुमार, बागोरा सरपंच पुष्पा देवी सहित राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के पदाधिकारी एवं तहसील के कार्यकर्ता व सर्व समाज के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।